इटारसी। जीआरपी ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 6-7 की लिफ्ट के पास घूम रहे एक संदिग्ध को गिरफ्तार करके उसके पास से डेढ़ किलो से अधिक गांजा बरामद किया है। गांजे की कीमत करीब 17 हजार रुपए बतायी जा रही है।
जीआरपी इटारसी ने बीती रात मुखबिर की सूचना के बाद प्लेटफार्म क्रमांक 6-7 की लिफ्ट के पास से संदिग्ध अवस्था में घूम रहे ग्राम रानीपुर तवानगर निवासी 28 वर्षीय राजकुमार पिता फूलसिंह को गिरफ्तार किया। एसआई प्रमोद पाटिल, एएसआई प्रीतम सिंह कुलस्ते, प्रधान आरक्षक मोहन वर्मा, आरक्षक हेमंत पांडे, जितेंद्र, नरेश वर्मा, पवन की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा और बाद तलाशी झोले में छिपाकर रखा अवैध मादक द्रव्य 1 किलो 700 ग्राम बरामद कर गिरफ्तार किया। गांजे की बाजार में कीमत 17000 रुपये बताई गई है। मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायालय पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है। जीआरपी थाना प्रभारी बीएस चौहान ने बताया कि आरोपी को जनरल चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
अवैध गांजे के साथ आरोपी को पकड़ा
For Feedback - info[@]narmadanchal.com