इटारसी। डीआईजी (DIG) दीपक वर्मा (Deepak Varma) ने आज इटारसी पुलिस थाने का निरीक्षण किया। मंगलवार की शाम को एडिशनल एसपी (ASP) अवधेश प्रताप सिंह (Avdhesh Pratap Singh) के साथ इटारसी पहुंचे श्री वर्मा ने यहां लंबित अपराधों के जल्द निराकरण पर स्थानीय अधिकारियों से चर्चा की।
श्री वर्मा से थाने में पुलिस बल की कमी पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ दिन पूर्व ही ज्वाइन किया है, वे जल्द ही इस विषय पर स्थानीय अधिकारियों से चर्चा करके कमी को पूर्ण करने का प्रयास करेंगे। नेशनल ग्रीन ट्रब्यूनल (NGT) द्वारा लगायी रोक के बावजूद तवा और नर्मदा (Narmada) नदियों से हो रहे अवैध रेत उत्खनन ( Illegal sand mining) संबंध सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पर अंकुश लगाया जाएगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
अवैध रेत उत्खनन (Illegal sand mining) पर रोक लगाएंगे : डीआईजी (DIG)


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com