इटारसी। यात्रियों को अब ट्रेन में सफर के दौरान आईडी प्रूफ की हार्ड कॉपी लेकर चलने की जरूरत नहीं है। भारतीय रेलवे ने यात्रियों को नई सुविधा दी है। यात्री अब एम-आधार को आई-डी प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
आईआरसीटीसी की ट्वीट के मुताबिक, अब यात्रा के दौरान एम-आधार, ई-आधार, ड्राइविंग लाइसेंस को वैलिड आईडी प्रूफ का काम करेगा, यानी यात्री मोबाइल की मदद से ही अपना वेरिफिकेशन करवा सकते हैं। इसके लिए ऐप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करें। इससे पहचान को वेरीफाई करने की और आईडी प्रूफ दिखाने की प्रक्रिया और आसान हो जाती है। इस इंटरफेस के जरिए आधार कार्ड होल्डर अपना पता, नाम, उम्र, फोटो जैसी जानकारी फोन में अपने साथ लेकर चल सकता है। यह एप फिलहाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। आईओएस यूजर को इस एप के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। एंड्रॉयड यूजर्स इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। ई-आधार पासवर्ड से सुरक्षित आधार की इलेक्ट्रॉनिक प्रति है। इस पर यूआईडीएआई के डिजिटल हस्ताक्षर होते हैं। आधार अधिनियम के अनुसार, ई-आधार सभी उद्देश्यों के लिए आधार की फिजिकल कॉपी जितना ही मान्य है। वही रेलवे के पीआरओ आईए सिद्दकी ने बताया कि एम आधार से यात्री की पहचान आईडी प्रूफ से हो जाएगी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

आईडी प्रूफ की हार्डकापी की अब नहीं है जरूरत
For Feedback - info[@]narmadanchal.com