इटारसी। बुधवार को शहर में कोरोना (Corona) संक्रमण के आठ मरीज बढ़े हैं। इनमें इटारसी में हुई जांच में सात और एक मरीज की जांच भोपाल में हुई थी।
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी (Dr.Ak Shivani) ने बताया कि आज जो पॉजिटिव आये हैं, उनमें चार बालाजी मंदिर (Balaji Mandir) क्षेत्र, दो वेंकटेशनगर,(Vyankatesha nagar) और एक शक्तिनगर (Shaktinagar) निवासी हैं। न्यास कालोनी (Nyas colony) का जो पॉजिटिव मरीज है, वह भोपाल (Bhopal) में हुई जांच में पॉजिटिव (Positive) आया है। इनके परिवार के कुछ और सदस्यों का स्वास्थ्य खराब होने पर उनके सेंपल आज लिये हैं, रिपोर्ट आज शाम को आने की संभावना है। जितने भी मरीज पॉजिटिव मिले हैं, उनमें केवल न्यास कालोनी में नया कंटेन्मेंट जोन (containment zone,) बनना है, शेष सभी जगह वे ही लोग पॉजिटिव आये हैं, जिनके घर के सदस्य पहले से ही पॉजिटिव हैं। एक खास बात यह भी है कि जो भी पॉजिटिव रिपोर्ट आ रही हैं, वे ट्रेवल हिस्ट्री से जुड़ी और ट्रेवल करके आये मरीज से कॉन्टेक्ट में आने वाली ही हैं। यानी परिवार में ही कोई सदस्य बाहर गया तो लौटने पर परिवार के सदस्य के संपर्क में आने से मरीजों की संख्या बढ़ी है।
आज आठ पॉजिटिव (Positive) : एक भोपाल, सात इटारसी से


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
