होशंगाबाद। कलेक्टर सभागार मे आयोजित बैठक मे कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय गौरव का दिन है, यह पूरे जिले मे गरिमा और
उल्लास के साथ मनाया जायेगा। इस दिन पूरे जिले आन-बान-शान से तिरंगा लहराएगा। मुख्य समारोह पुलिस मैदान मे आयोजित होगा। सभी अधिकारी सौंपे गये दायित्व के अनुसार सभी तैयारियां करें। इसमे छोटी-छोटी बातो की भी
पूरा ध्यान रखे। समारोह मे लाउड स्पीकर तथा माइक्रोफोन की व्यवस्था अच्छी रखे। समारोह मे आकर्षक परेड तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति की पूरी तैयारी करे। जिले के साथ-साथ तहसील तथा ग्राम पंचायतो में भी
समारोहपूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनाया जायेगा। सभी प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओ मे विशेष मध्यान्ह भोजन का आयोजन करे।
कलेक्टर ने कहा कि जिला स्तरीय समारोह पुलिस परेड मैदान मे प्रात: 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण से प्रारम्भ होगा जिसका समापन पुरस्कार वितरण से होगा। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग तथा मुख्य नगरपालिका
अधिकारी समारोह के लिये मैदान तैयार करेंगे। मंच की साज सज्जा उद्यानिकी विभाग तथा लोक निर्माण विभाग करेंगे। बैरिकेंटिंग के लिये आवश्यक बांस-बल्ली वनमंडलाधिकारी उपलब्ध करायेगे। मुख्य नगरपालिका अधिकारी होशंगाबाद
मैदान मे साफ सफाई तथा पेयजल की व्यवस्था करें। वे स्वतंत्रता संग्राम सैनानियो को सम्मानित करने के लिये शाल श्रीफल तथा पुष्पमाला की व्यवस्था करेंगे। समारोह की संपूर्ण व्यवस्थाओं के लिये एसडीएम होशंगाबाद प्रभारी होगी।
उन्होंने कहा कि समारोह मे देश भक्ति तथा विकास से जुडे गीतों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। इनकी अधिकतम संख्या 5 होगी। प्रत्येक प्रस्तुति 5 मिनट की समय सीमा मे समाप्त होगी। इसमे दिव्यांग विद्यार्थियो
की भी प्रस्तुति शामिल करें। सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास जिला शिक्षा अधिकारी करायेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमो का चयन 3 सदस्यीय समिति द्वारा किया जायेंगा। इसमे जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल
विकास तथा सहायक संचालक रेशम शामिल होगे। इनकी अंतिम रिर्हसल 13 अगस्त को प्रात: 9 बजे से होगी।
कलेक्टर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा। कार्यालय से अधिकतम 3 व्यक्तियो के प्रस्ताव मान्य होंगे। कार्यालय प्रमुख 8 अगस्त तक अधिकारी, कर्मचारी
की उपलब्धि के विवरण के साथ अनिवार्य रूप से प्रस्ताव एडीएम कार्यालय में प्रस्तुत करे। समय सीमा के बाद प्राप्त प्रस्तावो में विचार नही किया जायेंगा। समारोह मे स्वतंत्रता संग्राम सैनानियो की सहभागिता सुनिश्चित करे। समारोह
स्थल मे जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, पत्रकार गणों, गणमान्य नागरिकों, विद्यार्थियों तथा आम जनता के बैठने की उचित व्यवस्था करे।
कलेक्टर ने कहा कि सभी कार्यालयो मे प्रात: 7 बजे से प्रात: 7:30 बजे तक अनिवार्य रूप से ध्वजारोहण सम्पन्न कर ले। इसमे ध्वज संगीत के प्रावधानो का पूरी तरह से पालन करें। राष्ट्रीय ध्वज का नियत समय पर अवरोहण भी
कराये। स्वतंत्रता दिवस में सभी कार्यालयों, शालाओं तथा सार्वजनिक प्रतिष्ठानो में ध्वजारोहण कराये। शालाओं के विद्यार्थी स्वतंता दिवस मे प्रभात फेरी निकालकर प्रात: मुख्य समारोह स्थल पहुंचेंगे। समारोह स्थल मे यातायात एवं
पार्किंग व्यवस्था पुलिस द्वारा की जायेगी। समारोह में शामिल परेड की रिर्हसल पुलिस अधिकारियो की निगरानी में होगी। बैठक मे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.सी.शर्मा, एडीएम श्री मनोज सरियाम, सभी
एसडीएम, संयुक्त कलेक्टर टीना यादव, डिप्टी कलेक्टर मनोज उपाध्याय तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।