इटारसी। आबकारी विभाग ने आज अलसुबह शहर के विभिन्न इलाकों में छापामार कार्रवाई करके महुआ लाहन, हाथभट्टी शराब और शराब बनाने की सामग्री जब्त की। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद सहायक आबकारी आयुक्त राज नारायण सोनी के निर्देशन और सहायक जिला आबकारी अधिकारी अमिताभ जैन के मार्गदर्शन में इटारसी वृत्त प्रभारी राजेश साहू द्वारा दल-बल के साथ झुग्गी झोपड़ी न्यास कॉलोनी, गरीबी लाइन, सूरज गंज एवं बालाजी मंदिर क्षेत्र में सुबह 6 बजे से कार्यवाही प्रारंभ की गई।
लगभग 3 घंटे चली कार्यवाही में लगभग 420 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 35 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा जप्त की गई। जप्त सामग्री की कीमत लगभग 15 हजार रुपए है। अवैध रूप से भट्टी लगा कर शराब बनाते हुए एवं अवैध शराब के साथ कुल सात आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (1) के तहत प्रकरण कायम किए गए।
इन पर की गई कार्रवाई
राजकुमारी बाई कुचबंदिया, बालाजी मंदिर, हीराबाई कुचबंदिया गरीबी लाइन, नीतू कुचबंदिया, झुग्गी झोपड़ी गरीबी लाइन, राजा जगाली गरीबी लाइन, गोपाल गौर पत्ती बाजार, विक्की झोटे, न्यास कॉलोनी एवं सावित्रीबाई पांडे, पोर्टरखोली है। आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू एवं हेड कांस्टेबल केके चौरे, मदन रघुवंशी तथा आबकारी स्टाफ शामिल रहा।