आनि के जूनियर वक्र्स मैनेजर सड़क दुघर्टना में घायल

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। आयुध निर्माणी इटारसी में पदस्थ जूनियर वक्र्स मैनेजर की कार बाबई के पास एक ट्रैक्टर से टकरायी गई। घटना में ओएफ वक्र्स मैनेजर शशिकांत कौशल और उनकी पत्नी गायत्री कौशल घायल हो गए। उनके ड्रायवर पंकज उईके को भी चोट आयी है। तीनों को यहां नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनकी पत्नी की हालत नाजुक बतायी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार श्री कौशल अपनी पत्नी के साथ अपनी कार से इटारसी से पिपरिया में अपने रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार बाबई के समीप एक ट्रैक्टर से टकरा गई। घटना में शशिकांत कौशल व उनकी पत्नी और ड्रायवर घायल हो गए। तीनों को घायलावस्था में नर्मदा अस्पताल होशंगाबाद में भर्ती कराया गया जहां उनकी पत्नी गायत्री कौशल की हालत गंभीर बनी हुई है।

error: Content is protected !!