अभा महात्मा गांधी हॉकी प्रतियोगिता
इटारसी। अखिल भारतीय महात्मा गांधी हॉकी प्रतियोगिता में आज दूसरे दिन दो मैच खेले गये, इनमें एक प्रदर्शन मैच था। प्रदर्शन मैच रूड़की उत्तराखंड की टीम और डीएचए इटारसी के बीच खेला गया जिसमें रूड़की ने 2-1 गोल से मैच जीता। दूसरा मैच आर्टिलरी सेंटर नासिक ने मुंबई को हराकर जीता।गांधी मैदान में हॉकी का जुनून अब सिर चढऩे लगा है। पहले दिन के अपेक्षा दूसरे दिन हॉकी प्रेमियों की दर्शक दीर्घा में संख्या अधिक थी। प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहले प्रदर्शन मैच खेला गया और इस मैच में भी दर्शक बड़ी संख्या में देखने पहुंचे थे। दूसरा मैच मध्य रेलवे मुंबई और आर्टिलरी सेंटर नासिक के मध्य खेला गया। मैच के निर्णायक कुमार भारत एवं सुरेन्द्र गौड़ वाराणसी थे। पहले हाफ के शुरु से ही दोनों टीमों ने एकदूसरे के गोल में लगातार हमले किए। मैच के 9 वे मिनट में पहला गोल विष्ठ ने किया और 1-0 की बढ़त हासिल की। नासिक की टीम ने दो शॉर्ट कार्नर अर्जित किए। दूसरा मैदानी गोल नासिक के जोवनप्रीत ने किया। मुंबई टीम के निजाम ने अपनी टीम के लिए पहला मैदानी गोल कर बढ़त को कुछ कर दिया। पहले हाफ में स्कोर 2-1 रहा।
मध्यांतर के बाद मुंबई की टीम ने लगातार तीन शार्ट कॉर्नर अर्जित किए लेकिन वे इसका कोई फायदा नहीं ले सके। नासिक की टीम ने तीन शार्ट कार्नर अर्जित किए और दूसरे हाफ के पहले और तीसरे शार्ट कॉर्नर में नासिक ने एक और गोल करके बढ़त को 4-1 कर लिया जो अंत तक बरकरार रही।