आवास के लिए परेशान हो रही आदिवासी महिला

Post by: Manju Thakur

इटारसी। आदिवासियों की समस्याओं को हल कराने अब आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर के सदस्य सामने आ रहे हैं। इसके लिए हर रविवार को होने वाली बैठक में आदिवासियों की समस्या पर चर्चा करके उसे हल कराने की दिशा में विचार किया जाता है। आज भी ग्राम पंचायत डोबी तालपुरा के अंतर्गत ग्राम अमाड़ा की एक महिला के प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में आ रही समस्या पर आदिवासी सेवा समिति के सदस्यों ने उसे हल कराने का निर्णय लिया है।
ग्राम पंचायत डोबी तालपुरा के अंतर्गत ग्राम अमाड़ा की रहने वाली महिला पुनिया बाई पति रिखीराम एहके प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान नहीं बनने से परेशान थी। रविवार को मामला आदिवासी सेवा समिति तिलकसिंदूर की बैठक में सदस्यों के समक्ष आया। महिला का कहना है कि वह परिवार के साथ 50 वर्षों उस स्थान पर रहती है जहां उनको घर बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास के अंतर्गत प्रकरण स्वीकृत हुआ है। मकान आधान बन चुका लेकिन समीप के किसान ने यह कहते हुए मकान का काम आगे नहीं करने दिया, कि यह जमीन उसकी है और उसने कोर्ट से इस पर स्टे लिया है। इधर पुनिया बाई का कहना है कि हम 50 वर्षों से यहां पर रह रहे हैं हमारे पास इसका पट्टा रखा हुआ है। पुलिस ने भी कई बार रोक लगाई है। पट्टा होने के बाद भी उसे जबरन परेशान कर रहे हैं। पुनियाबाई तहसीलदार से मिलने पहुंची तो उन्होंने स्टे के कागज नहीं होने पर काम चालू करने को कहा, लेकिन पुलिस ने फिर काम बंद करा दिया। अब महिला ने आदिवासी सेवा समिति का सहयोग मांगा है। समिति ने चेतावनी दी है कि यदि आठ दिन में मामले में कोई हल नहीं निकला तो समिति के सभी सदस्य पथरोटा थाने का घेराव एवं एसडीएमको ज्ञापन देंगे। समिति संरक्षक सुरेंद्र धुर्वे, अध्यक्ष बलदेव तेकाम, सचिव जीतेंद्र इवने, श्यामलाल बारिवा, अवध राम कुमरे, मानसिंह कलमे, विनोद, राजकुमार आदि सदस्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!