सिवनी मालवा। आस्था मंच की महिला सदस्यों ने शनिवार को अस्पताल थाने एवं जनता रसोईघर पहुंचकर देश हित में शहर में योगदान देने वाले डॉक्टर पुलिसकर्मी एवं स्वयंसेवकों का सम्मान किया। अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कांति भास्कर, डॉ. जीएन करोड़े, डॉ ऋषि चौबे, डॉ. शेखर रघुवंशी सहित स्टाफ नर्स, कंपाउंडर, सफाई कर्मी को पुष्प बरसाकर, फूल, ड्रायफुट्स फल देकर सम्मानित किया।इसी क्रम में एसडीओपी सौभ्या अग्रवाल, थाना प्रभारी संजय चोकसे सहित पुलिस स्टॉप को सम्मानित किया। समाजसेवी द्वारा चलाई जा रही जनता रसोईघर पहुच कर स्वयंसेवकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर समाजसेवी नीरू राठी ने कहा कि यह सम्मान इसलिए हम कर रहे हैं, हमारे करोना योद्धा दिन और रात अपने मेहनत कर कोरोना वायरस से हर संभव हमें बचाने की कोशिश कर रहे हैं जिससे हम आज तक कोरोनावायरस से बचते आ रहे हैं। इसलिए इन कोरोनावायरस में कार्य करने वाले समाजसेवियों का सम्मान बहुत जरूरी है। इनका सम्मान करने से आस्था मंच के सदस्यों में नीरु राठी, प्रतिभा जैन, संध्या करोड़े, मुक्ता अग्रवाल, प्रीति गोयल, वंदना जैन, नमिता कलवानी, कविता अग्रवाल, पम्मी ठाकुर सहित महिला सदस्य उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
आस्था मंच ने समाजसेवियों का किया सम्मान

For Feedback - info[@]narmadanchal.com