इटारसी। पिछले चौदह वर्ष से आठवी लाइन स्थित इच्छापूर्ति गणेश मंदिर में स्थापित लालबाग के राजा भगवान गणेश की प्रतिमा की महाआरती मप्र विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा और प्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने की। इस अवसर पर मप्र खेल प्राधिकरण के सदस्य पीयूष शर्मा, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष भरत सिंह राजपूत, भाजपा के जिलाध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल ने महाआरती में शामिल होकर भगवान की पूजा-अर्चना की।
इच्छापूर्ति गणेश युवा मंडल के अध्यक्ष सन्नी छाबड़ा ने बताया कि महाआरती में अनेक भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी और महाआरती के बाद भंडारा एवं भजन संध्या का आयोजन किया। तीनों ही कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया और भजनों का आनंद उठाया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
इच्छापूर्ति गणेश मंदिर : विस अध्यक्ष एवं मंत्री ने की महाआरती
For Feedback - info[@]narmadanchal.com