नर्मदापुरम। संभाग क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 18 गल्र्स टूर्नामेंट का शुभारंभ आज एमपीसीए ग्राउंड पर शुभारंभ के अवसर पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश चौरे, सलेक्शन कमेटी गल्र्स दिलीप नामदेव, संजय नाफड़े और माधव हरने ने उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साहवर्धन कर बैतूल एवं नर्मदापुरम के मध्य मैच प्रारंभ कराया।
मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि नर्मदापुरम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 229 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। जवाब में बैतूल की टीम 73 रन पर ऑल आउट हो गई और नर्मदापुरम ने 156 रनों से मैच जीत लिया। मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए अजिता यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच में अंपायर की भूमिका गजेन्द्र सलोकी एवं नितेश राजपूत और स्कोरर की भूमिका शिवानी संतोरे ने निभाई।
स्कोर कार्ड – नर्मदापुरम 229/3
- अलिसा यादव 50 रन
- अजीता यादव 67 रन
- माही ठाकुर 43 रन
- प्रीति शाह खडसे 1 विकेट
बैतूल 73/10
- शुभी दुबे 15
- अलिसा यादव 3 विकेट
- अजीता, मुस्कान, माही 2 विकेट, अफिया 1 विकेट लिया।