इटारसी। तहसील कोटवार संघ का आज यहां सर्वसम्मति से गठन हो गया। संघ के पदों पर सर्वसम्मति से पदाधिकारियों और सदस्यों को नियुक्ति दी गई है। तहसील कोटवार संघ में सर्वसम्मति से श्यामकिशोर सोनिया ग्राम सनखेड़ा अध्यक्ष, गुलाब मेहरा ताकू उपाध्यक्ष, पंकज मेहरा सोमलवाड़ा खुर्द कोषाध्यक्ष, ओमप्रकाश मेहरा रूपापुर सचिव बनें

Post by: Manju Thakur

error: Content is protected !!