इटारसी। रबी विपणन वर्ष 2025-26 अंतर्गत समर्थन मूल्य गेहूं उपार्जन केन्द्रों पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व इटारसी ने कांटा पूजन, प्रथम कृषक का स्वागत कर उपार्जन कार्य प्रारंभ किया। कृषि उपज मंडी इटारसी, उपमंडी रैसलपुर, शासकीय गोदाम, वेयरहाउस केन्द्रों का निरीक्षण कर केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।
खरीद केन्द्रों पर किसानों के लिए पेयजल, पंखा, तिरपाल, बैठने की व्यवस्था आदि का जायजा लिया एवं एफएक्यू मापदंड अनुसार खरीदी करने हेतु निर्देशित किया। अनुविभाग इटारसी अंतर्गत स्थापित 20 उपार्जन केन्द्रों पर 8549 कृषक पंजीयन किये गए हैं।
बहु उद्देशीय सहकारी समिति इटारसी द्वारा कृषि उपज मंडी में आज एक अप्रैल से शासकीय गेहूं उपार्जन केंद्र पर खरीदी प्रारंभ कर दी है।
आज इसका विधिवत शुभारंभ अनुविभागीय अधिकारी टी प्रतीक राव ने तौल कांटे का विधिपूर्वक पूजन अर्चन कर किया।
इस अवसर पर कनिष्ठ खाद्य अधिकारी मृगी अग्रवाल, समिति प्रबंधक किशोर चौधरी, सहायक प्रबंधक रामदास केवट, सर्वेयर रामकुमार पटेल, हितेश पटेल के अलावा मंडी सचिव एके परिहार और मंडी स्टॉफ और कृषक उपस्थित थे।