इटारसी। जबलपुर मंडल (Jabalpur Division) के मदन महल (Madan Mahal Station) स्टेशन पर किये जा रहे प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग (Pre Non/Non Interlocking) कार्य के तारतम्य में कुछ गाडिय़ों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।गाड़ी संख्या 22187/22188 रानी कमलापति-अधारताल-रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 11117/11118 इटारसी-प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस 14 से 17 मार्च 2022 तक दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस दिनांक 14 से 16 मार्च 2022 तक तथा गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल एक्सप्रेस 15 से 17 मार्च 2022 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 06619/06620 इटारसी-कटनी-इटारसी मेमू स्पेशल दिनांक 15 से 17 मार्च 2022 तक दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
ये मदनमहल में नहीं रुकेंगी
प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 14 से 16 मार्च तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 15017/15018 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 18233 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस, 12853 दुर्ग-भोपाल एक्सप्रेस, 22191 इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस, 12159 नागपुर-जबलपुर एक्सप्रेस, 13201/13202 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस, 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस मदन महल स्टेशन पर नहीं रुकेंगी। 15 से 17 मार्च 2022 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस, 12854 भोपाल-दुर्ग एक्सप्रेस, 22192 जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस, 12062/12061 जबलपुर-रानी कमलापति-जबलपुर जन शताब्दी एक्सप्रेस, 12160 जबलपुर-नागपुर एक्सप्रेस, 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 22177 छ्त्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-वाराणसी एक्सप्रेस मदनमहल स्टेशन पर नहीं रुकेंगी।
इसके अतिरिक्त 16 एवं 17 मार्च 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 11463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस तथा 14 मार्च 2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 02131 पुणे-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल मदन महल स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
री-शेड्यूल (re-schedule) गाडिय़ां
गाड़ी संख्या 06619/06620 इटारसी-कटनी-इटारसी मेमू ट्रेन के निरस्त होने के कारण 15 से 17 मार्च 2022 तक गाड़ी संख्या 06622 कटनी-बीना मेमू स्पेशल ट्रेन कटनी स्टेशन से अपने निर्धारित समय 12 बजे से 02 घंटे रीशेड्यूल होकर गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।