इटारसी। आज सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार अकीदत के साथ मनाया। मुस्लिम धर्मावलंबी अलग-अलग मस्जिदों और ईदगाह में तय वक्त पर नमाज अता करने पहुंचे। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रमजान के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर मनायी जाती है।
बिना किसी विरोध के नमाज संपन्न
इस वर्ष देश के अनेक स्थानों पर वक्$फ बिल के विरोध में कुछ मुस्लिम कमेटियों के आह्वान पर मस्जिदों में काली पट्टी बांधकर नमाज अता की गई। अमन के शहर इटारसी में ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाया गया। यहां स्पष्ट तौर पर कहा गया था कि ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जाएगा। अंजुमन कमेटी के सदर निसार अहमद सिद्दीकी ने कहा कि मुल्क में अमन चैन की दुआ के साथ शांतिपूर्ण तरीके से नमाज हुई और सद्भावना पूर्वक त्योहार मनाया जा रहा है।

इन स्थानों पर हुई विशेष नमाज
अंजुमन कमेटी के सदर सिद्दीकी ने बताया कि सबसे पहले सुबह 8:30 बजे नाला मोहल्ला ईदगाह में पहली नमाज अता की गई। सुन्नी ईदगाह जामा मस्जिद में, जामा मस्जिद पांचवी लाइन, मोहम्मदी मस्जिद पीपल मोहल्ला, रज़ा मस्जिद आर्डनेंस फैक्ट्री और चांदौन मस्जिद में 8:45 बजे अकीदतमंदों ने ईद की विशेष नमाज अता की। हुदा मस्जिद नयायार्ड में 8:30 बजे नमाज अता हुई। सभी मस्जिदों में मुल्क में अमन-चैन और तरक्की के लिए दुआ की गई।
सुरक्षा के विशेष इंतजाम

ईद की विशेष नमाज के लिए मस्जिदों के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। सभी मस्जिदों के पास पुलिस बल मौजूद रहा। एसडीओपी वीरेन्द्र मिश्रा और टीआई गौरव बुंदेला स्वयं जाकर निरीक्षण करते रहे।ईद की विशेष नमाज के बाद सभी मुस्लिम धर्मावलंबियों ने एकदूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकवाद पेश की। सभी ने सेवईयां खिलाकर सबका मुंह मीठा कराया।