इटारसी। शनिवार को सुबह थाना परिसर में आगामी त्योहार ईद को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम समाज के इमाम एवं सदर के साथ एक बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय किया। तय किया है कि ईद के दिन केवल पांच व्यक्तियों के नाम दिए जा कर नमाज अदा की जाए। शेष समाज के अन्य सभी लोग घर पर ही नमाज अदा करें।
बैठक में एसडीएम सतीश राय, एसडीओपी महेंद्र कुमार मालवीय, नगर निरीक्षक दिनेश सिंह चौहान, तहसीलदार तृप्ति पटेरिया, सीएमओ नगरपालिका सीपी राय के अलावा मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों में मो. अतहर खान, जमील अहमद, समीर खान, बाबू भाई, शाकिर रजा नूरी, सईद खान उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
ईद पर 5 व्यक्ति मस्जिद में अता करेंगे नमाज

For Feedback - info[@]narmadanchal.com