इटारसी। अभिनेता राहुल चेलानी की बेटी उन्नति चेलानी तीन अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड के लिए मॉडलिंग करेंगी। हाल ही में इंदौर में उनका फस्र्ट शूट कंपलीट हुआ है, अगला शूट मुंबई में होगा।
राहुल ने बताया कि उन्नति का सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में इसी वर्ष नर्सरी में प्रवेश हुआ है। वे इंटरनेंशनल ब्रांड जिनी और जॉय, यूसीबी और मोरपंख के लिए मॉडलिंग करेंगी। बता दें कि उन्नति ने एक हॉलीवुड मूवी में भी काम किया है। उनके पिता फिल्म और टीवी धारावाहिकों में काम करते हैं। राहुल इन दिनों ग्वालियर में शूटिंग में बिजी हैं। राहुल ने बताया कि मुंबई में उन्नति का शूट भी जल्द होगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
उन्नति करेंगी इंटरनेशन ब्रांड के लिए मॉडलिंग
For Feedback - info[@]narmadanchal.com