इटारसी।ट्रेन से उपचार कराने नागपुर जा रही एक महिला की नागपुर पहुंचने से पहले ही सफर के दौरान मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मैहर निवासी सुनीता पति रामभुवन पटेल 37 वर्ष जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस से उपचार के लिए अपने भाई अरविंद पटेल और बेटे दीपक पटेल के साथ नागपुर जा रही थी। ट्रेन में सफर के दौरान ही इटारसी पहुंचने से पहले बंगलिया आउटर के पास उसकी तबीयत अधिक बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। ट्रेन करीब 1.14 बजे इटारसी पहुंची थी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
उपचार कराने जा रही महिला की मौत
For Feedback - info[@]narmadanchal.com