इटारसी। पीड़ित मानवता के हित में एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर एवं संवेदना सेमिनार का आयोजन लाइफ लाइन एक्यूप्रेशर सेन्टर के डॉ प्रताप सिंह वर्मा द्वारा किया गया l सेमिनार में विद्यार्थियों को बचाव के तहत उपायों के बारे में समझाया गया l शिविर में 156 विद्यार्थी सम्मिलित हुए l विद्यार्थियों को मुख्य रूप से होने वाली बीमारियां सरदर्द, सर्दी जुखाम, पेट दर्द, कान दर्द, दांत दर्द, हाथ पैरों में दर्द, आंखों मैं दर्द जलन पानी आना, पीलिया, डिप्रेशन, फोबिया,हिस्टीरिया,बैचनी, हीमोग्लोबिन की कमी कमजोरी आदि रोगों एवं स्वास्थ्य समस्याओं का एक्युप्रेशर पद्दति से इलाज किया गया l इस अवसर पर प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन के इटारसी तहसील अध्यक्ष एवं जय श्री विद्या मंदिर स्कूल संचालक संजय मंडराई ने डॉ प्रताप सिंह वर्मा, मदर टेरेसा स्कूल संचालक शीलमन भींगारदिवे एवं स्मृति शिशु मंदिर हाइस्कूल के संचालक मनोज पटेल जी का अभिनंदन स्वरूप सम्मान किया l
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर हुआ आयोजित
For Feedback - info[@]narmadanchal.com