इटारसी। जीआरपी ने 11057 दादर-अमृतसर एक्सप्रेस से एक यात्री को मदहोशी की हालत में उतारा। बताया जाता है कि वह कोई आर्मीमेन है, जो संभवत: जहरखुरानी का शिकार हुआ है। ट्रेन दोपहर में 1:55 बजे इटारसी आयी तो उसे
बेहोशी की हालत में यहां उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसे परिचय पत्र के अनुसार उसका नाम तुंबाकुम है और वह आर्मीमेन है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
एक्सप्रेस से उतारा मदहोशी यात्री
For Feedback - info[@]narmadanchal.com