एक माह तक चलेगी बंगलिया कप प्रतियोगिता

Post by: Manju Thakur

चेस क्लब ने जीता पहला मैच 
इटारसी। बंगलिया में स्व. गोपाल प्रसाद बाबरिया की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय बंगलिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता का सोमवार को शुभारंभ हो गया। शुभारंभ मैच इटारसी की दो टीमों के बीच खेला गया। टेनिस बॉल से होने वाली इस प्रतियोगिता का शुभारंभ नारियल फोड़कर विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल, बंगलिया के वरिष्ठ नागरिक महेश बाबरिया, नगरपालिका सभापति राकेश जाधव व समिति अध्यक्ष दिलीप मैना ने किया।
यहां पहला मैच हाउससिंग बोर्ड कॉलोनी पुरानी इटारसी की टीम एचवी इलेवन और गरीबी लाइन की टीम चेस क्लब के बीच खेला गया। जिसमें एचवी इलवेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओव्हर में 98 रन बनाए। जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी चेस क्लब ने 7 ओवर में 3 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को पा लिया और अगले दौर में प्रवेश किया। इस अवसर पर समिति के कमलेश बाबरिया, बिट्टू बौरासी, विनोद बाबरिया, शुभम सिंह राजपूत, लोकेश बौरासी, राजेश बौरासी, अजय बाबरिया व अन्य मौजूद थे।

error: Content is protected !!