इटारसी। शासकीय एमजीएम पीजी कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना बालक इकाई का सात दिवसीय शिविर ग्राम पलासी में आज संपन्न हो गया।
अंतिम दिन प्रात: 6 बजे से स्वयं सेवकों ने प्रभात फेरी निकाली तथा ग्रामीणों के साथ योग किया। समापन समारोह में स्वयं सेवक राहुल, रामकृष्ण और शुभम ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। शिवम, राहुल और सौरभ ने राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया। स्वयं सेवकों ने प्राचार्य डॉ. पीके पगारे, प्राध्यापक डॉ. राकेश मेहता, सरपंच भगवती प्रसाद चौरे, एचपी हासिया एवं प्रधान पाठक श्रीमती सरोज उईके का बैच लगाकर स्वागत किया। सात दिवसीय शिविर का प्रतिवेदन डॉ. मुकेश बड़ोले ने प्रस्तुत किया। स्वयं सेवकों ने अपने अनुभव बताये। सरपंच भगवती प्रसाद बामलिया, प्रधानपाठक सरिता उईके ने स्वयं सेवकों को संबोधित किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य एवं अतिथियों ने स्वयं सेवक हमीद खान, ब्रजेष, अमन, रमन, अतुल, लोकेश, उज्ज्वल, अभिषेक, पंकज, मोनू, दुर्गेश, संजीव एवं अमन आदि को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ. जेपी चौरे, डॉ. एमव्ही कनकराज, ओएस यादव, डॉ. ताज कुरैशी, डॉ. नरेन्द्र हनोते, ब्रजेन्द्र गौर, ज्योति चौहान, आकांक्षा पांडे, विवेक राजपूत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रमा बाई, ग्रामीण एवं प्राथमिक शाला के विद्यार्थी एवं स्टाफ के सदस्य मौजूद थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का समापन
For Feedback - info[@]narmadanchal.com