होशंगाबाद। पूर्व में नर्मदा महाविद्यालय के प्रबंधन को कई दफा कालेज संबंधी समस्याओं से अवगत करवाने के बावजूद भी प्राचार्य ने समस्याओं को अनदेखा कर दिया। इसी क्रम में आज एन.एस.यू.आई ने प्राचार्य को बंद ट्यूब लाइट भेंट कर विद्यार्थियों को हो रही असुविधा को लेकर चिंता जताते हुए तुरंत ही कक्षा में चल कर देखने को कहा। छात्र नेता रोहन जैन का कहना है कि ये ट्यूब लाइट तो एक कक्षा की है ऐसा ही हाल कालेज में हर कक्षा का है।
इस बात पर प्राचार्य का कहना था कि अगर 3 बंद है तो 2 चालू है। इस पर कालेज के छात्र साहिल सेठ और रितेश आहूजा ने विरोध दर्ज कराया। इस अवसर पर अंकित दुबे, बलवीर चौहान, रितेश पटेल, पीयूष जैन, संजय नहारिया, मुकुल वर्मा, आयुष पांडेय आदि लोग मौजूद थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
एनएसयूआई ने भेंट की बंद ट्यूब लाइट
For Feedback - info[@]narmadanchal.com