होशंगाबाद। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े व प्रदेश प्रभारी अंकित देहडा छिंदवाडा जाते समय होशंगाबाद रुके, उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की। इस दौरान भोपाल तिराहे पर प्रदेश सचिव रोहन जैन के नेतृत्व में स्वागत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े ने एनएसयूआई के पिछले दो साल के कार्यों को सराहा और कार्यकर्ताओं की मेहनत की प्रशंसा की। इस अवसर ब्लॉक अध्यक्ष अजय सैनी ने नगर प्रभारी भूपेश थापक, विकी मोर्य, सूरज तिवारी के साथ प्रदेश अध्यक्ष से होशंगाबाद के छात्र नेताओ को अपनी प्रदेश की टीम में जगह देने के लिए आभार माना। प्रदेश सचिव ग़ुलाम मुस्तफ़ा, सत्यम तिवारी, कार्तिक शर्मा, कृष्णा चौहान, आमिर फ़ाज़ली, प्रवीण दुबे, आयुष पांडेय, आज़ाद भाटिया, कमलेश बाथरे, मानस वर्मा, अंशुल श्रीवास्तव, मन नवलानी, सत्यम दुबे, शिवम् साहू, आगम समैया, सिराज खान, सूरज निकम, यश शर्मा, रोहित रमहरिया आदि जन उपस्थित रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष का किया स्वागत
For Feedback - info[@]narmadanchal.com