इटारसी। शासकीय एमजीएम कालेज की एनसीसी यूनिट की बालक एवं बालिका इकाई ने सफाई अभियान चलाया। इसमें 50 केडेट्स ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों की सफाई की। एनसीसी बालक एवं बालिका इकाई ने साईं मंदिर न्यास कॉलोनी और कमला नेहरू स्कूल के परिसर की सफाई कर नागरिकों को स्वच्छता बनाने जागरूक किया। अभियान मेजर धीरेन्द्र शुक्ल के मार्गदर्शन तथा सीनियर अंडर अफसर अंकित चौरे, शालिनी सैनी एवं रोहित सिंह के नेतृत्व में किया।
कालेज के ऑडियो विज्युअल कक्ष में सफाई पर हुए कार्यक्रम से कालेज के छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया। इस मौके पर भावना मालवीय ने कहा कि हम चाहे कितना ही अभियान चला लें परन्तु कचरा सही तरह से नष्ट नहीं किया तो यह फिर गंदगी में बदल जाता है, इसलिए कचरे को सही तरीके से नष्ट किया जाना चाहिए।
डॉ. सोनू चौरे ने बताया कि कई शहरों में कचरे तथा गंदगी को हटाया है, साथ ही कचरे को यहां-वहां न फैंकते हुए उसे नष्ट करने का तरीका भी अपनाया है। सुषमा सागर ने कहा कि कचरे को कचरे के डिब्बे में ही डालना चाहिए। डॉ. संगीता साहू ने कहा कि किचन में जो सब्जियों के छिलके और कचरा निकलता है इससे जैविक खाद का निर्माण कर घर के बगीचों में पेड़-पौधों के लिए उपयोग हो सकता है। सीनियर अंडर अफसर अंकित चौरे ने कहा कि हमें हमारे घर के बच्चों को स्वच्छता बनाए रखने प्रेरित करना होगा जिससे वे अपनी जीवनशैली में स्वच्छता अपना सकें। संचालन सीनियर अंडर अफसर शालिनी सैनी ने किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
एनसीसी कैडेट्स तथा छात्र-छात्राओं ने की सफाई
For Feedback - info[@]narmadanchal.com