इटारसी। 05 एमपी गल्र्स बटालियन के अंतर्गत शासकीय कन्या महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने आज स्वच्छता अभियान कार्यक्रम अंतर्गत रैली निकाली और परिसर की सफाई की। कार्यक्रम के अंतर्गत एनसीसी अधिकारी सुषमा चौरसिया ने एनसीसी कैडेट्स को स्वच्छ भारत अभियान के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी एवं स्वच्छता अभियान के माध्यम से समाज सेवा करने हेतु कैडेट्स को प्रेरित किया। कार्यक्रम के तहत एनसीसी कैडेट्स ने महाविद्यालय परिसर एवं बगीचे की सफाई की। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. विनय कुमार राणा ने एनसीसी कैडेट्स को सफाई कार्य हेतु बधाई दी एवं अनुशासन बनाए रखते हुए निरंतर समाज सेवा हेतु कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में कैडेट्स के द्वारा समाज में गंदगी न फैलाने का संकल्प भी लिया गया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता रैली निकाली
For Feedback - info[@]narmadanchal.com