- पेयजल व राजस्व संबंधी विषयों पर दिए निर्देश
इटारसी। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक के दौरान दिये गये निर्देशों के परिपालन में इटारसी एसडीएम टी. प्रतीक राव ने आज तहसीलदार, नायब तहसीलदार इटारसी, सीईओ केसला, वन रक्षक के साथ ग्राम नया पोडार (विस्थापित ग्राम) में रबी फसल पंजीयन शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गेहूं एवं चना की फसल के पंजीयन से जुड़े किसानों एवं ग्रामीणों से चर्चा की और उनकी समस्याओं को सुना।
निरीक्षण के दौरान गर्मी के मौसम में पेयजल संकट को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को ग्रीष्मकालीन पेयजल व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, वन ग्राम से राजस्व ग्राम संपरिवर्तन के तहत हिरण चापड़ा में चल रहे जीटी कार्य का निरीक्षण किया और इसमें आ रही समस्याओं का परीक्षण किया।
एसडीएम ने तहसीलदार, नायब तहसीलदार इटारसी, सीईओ केसला/नर्मदापुरम, सीएमओ इटारसी एवं एसडीओ पीएचई को निर्देशित किया कि गर्मी के दौरान पेयजल संकट से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। साथ ही, गर्मी के मौसम में आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए प्रत्येक पंचायत में पानी के टैंकर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए।