इटारसी। रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर बंद करते कैमरे में कैद हुए बच्चों को आज वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से वहां तैनात रेल कर्मियों ने पकड़ा और फिर परिजनों को बुलाकर समझाइश देकर छोड़ा।
इटारसी जंक्शन पर लगे एस्केलेटर पर नजर रखने सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। बावजूद इसके मनचले यहां लगे इमरजेंसी स्विच को दबाकर एस्केलेटर बंद कर भाग जाते हैं। मंगलवार को लगातार तीन बार ऐसा होने के बाद स्टेशन अधीक्षक एसके जैन ने यहां दो रेलकर्मी सुरेश और जितेन्द्र को ऊपर और नीचे की ओर तैनात कर दिया है तथा मनचलों को पकडऩे के लिए कहा है। दोपहर 2 बजे के बाद इन तीन-चार मनचलों को स्विच बंद करने के बाद पकड़ा। इनमें से एक दो अपनी सायकिल यहां से ले जा रहे थे। सभी को स्टेशन अधीक्षक कक्ष में लाया गया जहां उनके परिजनों को बुलाकर उन्हें समझाईश के बाद सुपुर्द किया है। दरअसल यह सब सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद पकड़ में आए हैं। पहले तो ये स्विच बंद कर छिप जाते थे।