इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे ओबीसी यूनियन की बैठक मंगलवार को मंडल पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुई। ओबीसी वेलफेयर एम्पलाइज एसोसिएशन शाखा इटारसी की इस बैठक में संगठन विस्तार एवं कर्मचारी हितों को लेकर चर्चा हुई।
रेलवे इंस्टीट्यूट भवन बारह बंगला में आयोजित रेल कर्मचारी ओबीसी यूनियन की बैठक के प्रारंभ में शाखा इटारसी के अध्यक्ष टीआर चौरे, सचिव एवं नवनिर्वाचित ईसीसी सदस्य अंतर सिंह यादव सहित सभी पदाधिकारियों ने मंडल अध्या, सचिव एवं कोषाध्यक्ष आदि का स्वागत किया। ओबीसी यूनियन के स्थानीय वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखते हुए संगठन विस्तार पर सुझाव दिये और लाल झंडा व तिरंगा यूनियन के समान अपनी यूनियन के लिए कार्यालय भवन की मांग की। सभी को सुनने के बाद मंडल अध्यक्ष आरजे सिंह ने एक शेर एवं हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का उदाहरण देते हुए कहा कि हम ओबीसी वाले कर्मचारी बहुतायत में भी हैं और जांबाज भी लेकिन हमारी आवाज को हमेशा दबाकर रखा गया है।
ओबीसी एसोसिएशन के अध्यक्ष टीआर चौरे ने मंडल पदाधिकारियों का आभार जताने के साथ ही ईसीसी चुनाव में एसोसिएशन सचिव अंतर सिंह यादव की जीत को ओबीसी कर्मचारियों को रेलवे में बढ़ती प्रभाव बताया।
ओबीसी एसोसिएशन के मंडल सचिव पप्पू यादव ने कहा कि हमारी विचारधारा न तो लाल झंडे की ओर है ना ही तिरंगे की। हम तो कर्मचारी हितों की विचारधारा पर काम करते हैं। बैठक का संचालन बीएस यादव ने किया। बैठक में मंडल कोषाध्यक्ष आरआर उलयन, रमाकांत यादव, सुरेश बिल्लोरे, पीएच पाटिल, स्नेह श्रीवास आदि मौजूद थे। बैठक के बाद पूरी ओबीसी यूनियन मंडल अध्यक्ष के साथ एईएन कार्यालय पहुंची और वहां के अधिकारी को ज्ञापन देकर इटारसी के प्लेटफार्म के आफ साइड में पाथवे बनाने एवं ओबीसी एसोसिएशन के कार्यालय हेतु शीघ्र ही एक रेल भवन आवंटित करने की मांग रखी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
ओबीसी संगठन ने रेलवे से मांगा आफिस के लिए भवन
For Feedback - info[@]narmadanchal.com