सवा सौ लीटर शराब, 15 सौ किलो महुआ लाहन, सवा सौ पाव देसी और 22 पाव अंग्रेजी शराब जब्त
होशंगाबाद। पुलिस और आबकारी विभाग के संयुक्त दल ने आज अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में कच्ची, देसी और अंग्रेजी शराब के साथ ही बड़ी मात्रा में महुआ लाहन जब्त किया है। कलेक्टर और एसपी के निर्देश पर आज सुबह संयुक्त कार्रवाई की गई। टीम ने बालागंज क्षेत्र में दबिश देकर बड़ी मात्रा में शराब जब्त कर आठ प्रकरण बनाए हैं।
पिछले कुछ दिनों से लगातार मिल रही सूचना के बाद कलेक्टर प्रियंका दास और एसपी अरविंद सक्सेना के निर्देश पर आज सुबह सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी और सहायक पुलिस अधीक्षक राजेश खाखा के मार्गदर्शन में शहर के बालागंज क्षेत्र में आबकारी और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही में 111 लीटर कच्ची शराब, 119 पाव देशी प्लेन मदिरा तथा 22 पाव अंग्रेजी शराब के साथ 1500 लीटर महुआ लाहन जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। टीम ने आबकारी अधिनियम अंतर्गत 8 प्रकरण बनाए हैं।
कार्यवाही में एसडीओपी मोहन सारवान, सहायक जिला आबकारी अधिकारी अमिताभ जैन, अजीत एक्का, देहात थाना प्रभारी आशीष पवार, आबकारी उपनिरीक्षक वासुदेव त्रिपाठी, राजेश साहू, एकता सोनकर, पुलिस उप निरीक्षक मुकुंद दुबे सहित पुलिस एवं आबकारी विभाग के करीब 40 सदस्यों की टीम थी।
रामपुर में देसी मदिरा जब्त
रामपुर पुलिस ने ग्राम दमदम के बस स्टैंड से एक अधेड़ व्यक्ति को अवैध देसी मदिरा के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से 20 पाव देसी मदिरा के जब्त किए आबकारी अधिनियम की कार्रवाई की।
इटारसी अनुभाग अंतर्गत रामपुर पुलिस ने शुक्रवार की देर रात बस स्टैंड के पास से गुरु प्रसाद उर्फ गुरूआ पिता भैयालाल बसोर 45 वर्ष से एक हजार रुपए कीमत की 20 पाव देसी शराब जब्त की।