इटारसी। स्पीक मैके अध्याय इटारसी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षण संस्थाओं में विशेष रूप से आदिवासी स्कूल के लिए भारतीय शास्त्रीय नृत्य कथक की प्रस्तुति कलकत्ता एवम् दिल्ली की दी। विजया सरकार एवं नीलाक्षी खांडेकर द्वारा कि गई प्रस्तुति में बच्चो ने सिर्फ नृत्य देखा ही नहीं बल्कि सीखने का प्रयास भी किया।उक्त उद्गार पथरौटा हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य बीके लवानिया ने व्यक्त करते हुए स्पीक मैके के साथ भविष्य में भी आगामी कार्यक्रमों में सहयोग के लिए आश्वस्त किया।इसके पूर्व स्कूल द्वारा नृत्यांगना को स्मृति चिन्ह भेंट किया।स्पीक मैके इटारसी के समन्वयक सुनील बाजपेई ने बताया कि आगामी मई मह में राजस्थानी लोक संगीत ओडिसी ओर भरतनाट्यम के कार्यक्रम जिला प्रशासन के सहयोग से ऐसे ही आयोजित किए जाएंगे।इसी क्रम में आज एकलव्य इंटरनेशनल और हाई स्कूल अजाक फैक्ट्री रोड में किए गए।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कथक पर्व का हुआ समापन
For Feedback - info[@]narmadanchal.com