इटारसी। इटारसी नगर के समस्त कर्मकांडी ब्राम्हणों की प्रतिनिधि संस्था कर्मकांडी ब्राम्हण महासभा बनाने के लिए श्रीदुर्गा नवग्रह मंदिर में कर्मकांडी ब्राम्हणों की प्रथम बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ कर्मकांडी ब्राम्हण पं. रामगोपाल त्रिपाठी, पं. मधुकर व्यास, पं. अनिल मिश्रा सहित लगभग दो दर्जन कर्मकांडी ब्राम्हण मौजूद थे।
बैठक के संयोजक श्रीदुर्गा नवग्रह मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने बैठक के संबंध में बताया कि इटारसी शहर में ब्राम्हण, संत एवं पुजारी के कई संगठन है, लेकिन कर्मकांडी ब्राम्हणों का अपना कोई संगठन नहीं है। इसलिए कर्मकांडी ब्राम्हण महासभा बनाई जानी चाहिए एवं अन्य समाजों की तरह कर्मकांडी ब्राम्हण महासभा का भी एक नगर पुरोहित होना चाहिए। नगर पुरोहित को परामर्श देने के लिए एक परामर्श मंडल का गठन किया जाना चाहिए।
इस संबंध में दूसरी बैठक आगामी 14 जुलाई रविवार को सांयकाल 4 बजे श्रीदुर्गा नवग्रह मंदिर में रखी गई है। बैठक को संबोधित करते हुए पं. रामगोपाल त्रिपाठी ने कहा कि महासभा का मुखिया ऐसे कर्मकांडी ब्राम्हण को बनाया जाना चाहिए जो सुशील और गुणवान हो तथा किसी विवाद की स्थिति में कोई पक्ष न बनें तथा सबको साथ लेकर चलने की जिसकी क्षमता हो और धर्मशास्त्रों का जिसको ज्ञान हो।
पं. मधुकर व्यास ने अपने उदवोधन में कहा कि कर्मकांडी ब्राम्हण महासभा में नगर पुरोहित एवं परामर्श मंडल का गठन किया जाता है और इसके लिए अगली बैठक में सहमति बनती है तो सदस्यता एवं चुनाव की नियमावली बनाई जाएगी और सदस्यता हो जाने के बाद गोपनीय मतदान कराया जाएगा जिसमें नगर पुरोहित और परामर्श मंडल का गठन होगा और जिनका कार्यकाल केवल बारह महीने का होगा।
पं. अनिल मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि ब्राम्हणों में आपस में किसी प्रकार की कटुता नहीं होनी चाहिए। हम और आप सब मिलकर एकजुटता का परिचय दे और भविष्य में बनने वाली महासभा के गठन में समर्पित भाव से सहयोग करें।
मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने इस अवसर पर कहा कि दुर्गा नवग्रह मंदिर नगर के समस्त कर्मकांडी ब्राम्हणों को सहयोग देने के लिए खुला हुआ है।किसी भी प्रकार के अनुष्ठान एवं बैठके इस मंदिर में निशुल्क कराई जा सकती है।
बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि कर्मकांडी ब्राम्हण महासभा का गठन होना चाहिए। नियमावली बनाने के बाद सदस्यों का पंजीकरण और उसके बाद निर्वाचन की प्रक्रिया की जानी चाहिए।
इस अवसर पर पं. बाबूलाल उपाध्याय, पं. शरद चंद्र शास्त्री, पं. मनमोहन शास्त्री, पं. अतुल मिश्रा, पं. सचिन दुबे, पं. दीपक मिश्रा, पं. सत्येन्द्र पांडे, पं. योगेन्द्र शर्मा, पं. सुचेन्द्र राहुल गोस्वामी, पं. हेमन्त तिवारी, पं. अमन द्विवेदी, पं. हरिओम दुबे, पं. नरेन्द्र भार्गव, पं. देवेन्द्र दुबे, पं. पीयूष पांडे, पं. घनश्याम तिवारी, पं. सुनील दुबे मौजूद थे। आभार प्रदर्शन पं. मुरारीलाल उपाध्याय ने किया और कर्मकांडी ब्राम्हण महासभा के गठन के लिए सहमति बनाए जाने पर सभी कर्मकांडी ब्राम्हणों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कर्मकांडी ब्राम्हण महासभा का शीघ्र होगा गठन
For Feedback - info[@]narmadanchal.com