इटारसी। कर्मचारी नेता वीरेन्द्र दीक्षित को भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक की जिला परिषद का पुन: अध्यक्ष बनाया गया है। संगठन में आयुध निर्माणी के राजेश शर्मा को कार्यवाहक अध्यक्ष, प्रमोद गोस्वामी उपाध्यक्ष, सुरेन्द्र मेहतो सचिव, योगेश पटेल एवं माखन सिंह कहार को सहसचिव बनाया गया है। इसी तरह से मप्र ट्रांसपोर्ट से अरुण दीक्षित एवं प्रवेश मिश्रा के साथ भूमेश माथुर रेलवे को महामंत्री, विद्युत मंडल से भाई जी पटेल को जिला कोषाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी अशोक तिवारी को नियुक्त किया है।