इटारसी। होशंगाबाद लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी दीवान शैलेंद्र सिंह के पक्ष में आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर शहर की सभी मस्जिद जामा मस्जिद पांचवी लाइन, ईदगाह मस्जिद लकड़गंज ,पीपल मोहल्ला मस्जिद ,डायवर्सन मस्जिद ,ग्वाल बाबा हुसैनी मस्जिद ,यार्ड मस्जिद ,अल ताज पुरानी इटारसी पहुंचे। जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा समस्त मुस्लिम भाइयों से मुलाकात की।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री विजय दुबे काकू भाई ,अशोक साहू ,रवि जैसवाल ,पंकज राठौर ,मयूर जैसवाल लखन बेस, आरिफ खान, लाली सलूजा, शेख इमरान राजा, शेख शकील, शेख फारुख, इरशाद अहमद सिद्दीकी, सिद्दीक कुरेशी, आजाद खान, मुबीन खान, इमरान गोलंदाज, शेख हारून ,जमील भाई, शेख यूसुफ, सुशील बस्तवार, अमित कापरे ,आमिर खान, सलमान खान ,अतुल तिवारी ,राकेश चंदेल, पप्पू नरेन्द्र वर्मा, चं्रकांत बहार, अजीत जैन सहित अनेक संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कांग्रेसियों ने मस्जिद में की मुलाकात
For Feedback - info[@]narmadanchal.com