इटारसी। जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह तोमर ने विधायक सीतासरन शर्मा पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि श्री शर्मा आज शहर में अतिक्रमण को लेकर प्रशासन पर कार्रवाई न करने का आरोप लगा रहे हैं, पर वे न तो इटारसी नगर पालिका के भ्रष्टाचार पर कुछ बोलते हैं और न ही धार्मिक संस्थाओं की जमीन के अतिक्रमण और दुरुपयोग के खिलाफ अपनी जुबान खोलते हैं।
श्री तोमर का कहना है कि विधायक डॉ शर्मा ने पिछले दिनों पत्रकार वार्ता में कथित अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन एवं एसडीएम द्वारा कार्रवाई न करने के आरोप लगाए हैं, वे उनके संरक्षण और छत्रछाया में चली नगरपालिका के भ्रष्टाचार पर कोई कार्रवाई ना हो सके इसके लिए दबाव बनाने की कोशिश है, क्योंकि नगरपालिका के कार्यकाल पूरा हो जाने के बाद अब एसडीएम नगरपालिका के प्रशासक होंगे और अब नगर पालिका के काले कारनामों पर कार्रवाई का भय उन्हें सता रहा है।
श्री तोमर ने पत्रकार वार्ता में विधायक शर्मा द्वारा प्रयुक्त की गई भाषा और लहजे पर भी अफसोस जताते हुए कहा कि एक महत्वपूर्ण संवैधानिक पद पर रहे व्यक्ति को भाषा की मर्यादा और गरिमा का भान होना चाहिए वैसे पूर्व में भी इस तरह की भाषा शैली का इस्तेमाल करते रहे हैं और कुछ लोग जब सोशल मीडिया पर उसी भाषा शैली का इस्तेमाल करते हैं तो वे कहते हैं कि लोग मुझे गाली देते हैं। वैसे विधायक की भाषा और लहजा उनकी मानसिकता और सोच को प्रदर्शित करता है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, विधायक दोहरे मापदंड अपना रहे
For Feedback - info[@]narmadanchal.com