इटारसी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य एवं होशंगाबाद जिले के संगठन प्रभारी जितेन्द्र कंसाना 24 से 27 फरवरी तक जिले के ब्लाकों की संगठनात्मक बैठक लेंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय ने बताया कि जितेन्द्र कंसाना जिले ब्लाकों में 26 से 27 फरवरी तक मंडलम में जाकर सेक्टर एवं बूथ कमेटियों के नामों की सूची बनाएंगे। ब्लाकों के समस्त कांग्रेसी सूची बनाकर तैयार रखें। श्री कंसाना के निर्देश पर सूची में बूथवार नाम, पता, मोबाइल सहित पूर्ण सूची तैयार की जायेगी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज पटैल ने कहा कि 24 फरवरी को सुबह 11 बजे डोलरिया मंडलम, दोपहर 2 बजे मिसरोद मंडलम, शाम 5 बजे सिवनी मालवा मंडलम की बैठक होगी। 25 फरवरी को सुबह 11 बजे नंदरवाड़ा मंडलम, 2 बजे खपरिया मंडलम, 5 बजे लोखरतलाई मंडलम की बैठक होगी। वहीं 26 फरवरी को 11 बजे शिवपुर मंडलम, 2 बजे पगढाल, 5 बजे केसला ब्लाक के पथरोटा मंडलम की बैठक होगी। 27 फरवरी को केसला ब्लाक में सुबह 11 बजे सुखतवा मंडलम, दोपहर 2 बजे इटारसी नगर के पुरानी बस्ती मंडलम एवं साढ़े चार बजे सूरजगंज मंडलम, शाम साढ़े बजे गांधीनगर मंडलम की बैठक आयोजित की जाएगी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कांग्रेस जिला संगठन प्रभारी कंसाना लेंगे बैठक
For Feedback - info[@]narmadanchal.com