इटारसी। देश के उत्तर-पूर्वी भाग में असम की राजधानी दिसपुर के पास गुवाहाटी से 8 किलोमीटर दूर कामाख्या मंदिर में इटारसी और आसपास से अनेक भक्त हर वर्ष दिसंबर माह में जाते हैं और वहां से लौटकर यहां मालवीयगंज स्थित बूढ़ी माता मंदिर में भंडारा किया जाता है।
इस वर्ष भी शहर से सैंकड़ों भक्त माता के दर्शन करके वापस लौटे हैं और रविवार 5 जनवरी को श्री बूढ़ी माता मंदिर परिसर में कामाख्या माता का भंडारा किया जाएगा। समिति के राणा रणजीत सिंह हूरा ने बताया कि रविवार को दोपहर 12 से 3 बजे तक भंडारा होगा। इससे पहले कन्या पूजन होगा और माता को भोग लगाने के बाद भंडारा प्रारंभ होगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

कामाख्या देवी यात्रा समिति करेगी भंडारा
For Feedback - info[@]narmadanchal.com