नर्मदापुरम। पुलिस मुख्यालय भोपाल (Police Headquarters Bhopal) की महिला सुरक्षा शाखा (Women’s Safety Branch) के निर्देश पर महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध घटित अपराधों के अनुसंधान एवं कौशल उन्नयन के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण पुलिस कंट्रोल रूम नर्मदा पुरम (Police Control Room Narmada Puram) में आयोजित किया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह (Dr. Gurkaran Singh) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह (Awadhesh Pratap Singh) के मार्गदर्शन में डीएसपी महिला सुरक्षा ने समस्त थाना प्रभारी, ऊर्जा महिला डेस्क संचालिका को प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण के दौरान तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती आरती शुक्ला (Mrs. Aarti Shukla) ने महिला अपराधों के अनुसंधान के दौरान होने वाली त्रुटियों और आरोपियों के दोषमुक्त होने के संबंध में विस्तृत रूप से बताया।
एडीपीओ विक्रम चौधरी (Vikram Chaudhary) ने महिला अपराधों एवं पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत दर्ज अपराधों में समुचित धाराओं का समावेश, एसडीओपी सोहागपुर मदन मोहन समर (Madan Mohan Samar) ने महिला अपराधों के निराकरण एवं उनकी गुणवत्तापूर्ण विवेचना और समय अवधि में चालान तैयार कर न्यायालय मे प्रस्तुत करने के संबंध में बताया। महिला सुरक्षा शाखा प्रभारी डीएसपी नीलम बघेल (Neelam Baghel) ने महिला ऊर्जा डेस्क के दायित्व, ऊर्जा डेस्क का बेहतर संचालन, रेफरल फार्म आदि के बारे में बताया। साइबर सेल (Cyber Cell) प्रभारी निरीक्षक सुरेश फरकले (Suresh Farkle) ने ऑनलाइन जॉब (Online Job) धोखाधड़ी इंस्टाग्राम (Instagram) फेसबुक आईडी (Facebook ID) को हैक करने आदि में त्वरित कार्यवाही के बारे में बताया गया।