हड़ताली चिकित्सकों के समर्थन में आया आईएमए
इटारसी। महाराष्ट्र में हड़ताल कर रहे चिकित्सकों के समर्थन में अब शहर के चिकित्सक भी आ गए हैं। आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की स्थानीय शाखा ने महाराष्ट्र के चिकित्सकों के समर्थन में काला दिवस मनाया और डाक्टर के साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ ने भी अपनी बांह पर काली पट्टी बांधी। शहर के सभी चिकित्सकों ने बांह में काली पट्टी बांधकर ही मरीजों का उपचार किया। आईएमए ने केंद्रीय गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री व महाराष्ट् के मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने एवं देश में निजी एवं प्राइवेट चिकित्सको को काम करने हेतु सुरक्षित माहौल देने की मांग की है।
आईएमए के सीएमई सेकेट्री डॉ. अजय दुबे ने महाराष्ट्र के रेजीडेंट चिकित्सक के साथ हुई बर्बरतापूर्ण घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा है कि डाक्टर्स पर बढ़ते हमलों की घटनाएं चिंतनीय हैं। ऐसे में स्थानीय प्रशासन और प्रदेश सरकार को भी चिकित्सकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डाक्टर प्रोटेक्शन एक्ट का कड़ाई से पालन कराना चाहिए।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

काली पट्टी बांधकर किया मरीजों का उपचार
For Feedback - info[@]narmadanchal.com