काले हिरण के शिकार करने वाले दो पकड़ाए

Post by: Manju Thakur

इटारसी।वन मंडल होशंगाबाद के वन परिक्षेत्र बागरा तवा में काले हिरण के शिकार मामले में विभाग ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन आरोपी अभी फरार हैं।
ग्राम धमासा तहसील बाबई में 5 आरोपियों प्रेमनारायण पिता गरीबदास अहिरवार, गणेश पिता भारत गोंड, कमल पिता टंटू, मद्दू पिता रमदू और दिनेश पिता गरीबदास ने मादा काले हिरण का शिकार किया था। वन विभाग की टीम ने मौके पर हिरण का सिर, मांस, पैर बरामद किए। इस कार्रवाई में क्षेत्रीय टाइगर रिजर्व प्रभारी अधिकारी संदेश माहेश्वरी एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी सोहागपुर संजीव रंजन, मुकेश कुमार द्विवेदी, अभिषेक उपाध्याय, पदम सिंह राजपूत, मुकेश पटेल बीए अहिरवार, बीएल अहिरवार सहित टीम में शामिल थे।

error: Content is protected !!