इटारसी। श्री गुरु हनुमान व्यायाम शाला के तत्वावधान में उस्ताद काशीनाथ भाऊ गुरुजी की स्मृति में राष्ट्रीय स्तर का ईनामी दंगल 14 कई को दोपहर 3 से रात 11 बजे तक गांधी मैदान में होगा।
दंगल समिति के संरक्षक मोहन पहलवान ने बताया कि 14 मई, सोमवार को होने वाले इस दंगल में दिल्ली, आगरा, इंदौर, ग्वालियर, इटारसी, कोल्हापुर, सोलापुर, औरंगाबाद, पूना, छत्तीसगढ़ के अलावा जिले के पहलवान भागीदारी निभाएंगे। अध्यक्ष श्याम पहलवान, उपाध्यक्ष राजेश पांडे, लक्ष्मीनारायण, मनमोहन तिवारी, शंकर परदेशी, महेन्द्र चौधरी, रमेश भज्जू, रमेश कुशवाह आदि ने कुश्ती प्रेमियों को दंगल में आकर पहलवानों की कला देखने आमंत्रित किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
काशीनाथ भाऊ स्मृति ईनामी दंगल 14 मई को
For Feedback - info[@]narmadanchal.com