कलेक्टर ने रेस्ट हाउस और मंडी में बैठक ली
इटारसी। एक जून से प्रस्तावित किसान आंदोलन को लेकर प्रशासन अलर्ट है। जहां सोशल मीडिया पर एक से दस जून के बीच किसानों के गांव बंद आंदोलन की खबरें आ रही हैं, किसानों का एक संगठन आंदोलन को सफल बनाने के लिए गांव-गांव बैठक ले रहा है तो इधर लॉ एंड आर्डन की स्थिति न बिगड़े इसके लिए प्रशासन अलग-अलग विभागों में समन्वय बिठाकर आंदोलन से निपटने रणनीति बना रहा है।
आज इटारसी रेस्ट हाउस में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और रेलवे के बीच समन्वय स्थापित करने एक बैठक कलेक्टर प्रियंका दास और जिला पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना ने ली।
इस दौरान एसडीएम आरएस बघेल, एसडीओपी अनिल शर्मा, तहसीलदार रितु भार्गव, नायब तहसीलदार एनपी शर्मा, पथरोटा थाना प्रभारी आईपीएस अमित कुमार, टीआई विक्रम रजक, रेलवे स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार जैन, आरपीएफ, जीआरपी थाना प्रभारी बीएस चौहान, रेलवे के डीसीआई अंकभूषण दुबे, बीएल मीणा, सहित अनुभाग के विभिन्न थानों के थानेदार मौजूद थे।
कलेक्टर सुश्री दास ने बताया कि सभी विभागों के अधिकारियों से समन्वय बैठक ली गई है। सभी अधिकारियों को बताया है कि किसी प्रकार की परेशानी न आए, आपस में तालमेल बनाए, एक से दस तारीख के बीच कोई घटना न हो, सही संदेश किसानों के बीच पहुंचे, किसानों को कोई कठिनाई न हो, इस पर विचार करके निर्देश दिए गए हैं। सभी विभाग एकदूसरे को सहयोग करके काम करेंगे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
किसान आंदोलन को लेकर प्रशासन अलर्ट
For Feedback - info[@]narmadanchal.com