बनखेड़ी। बनखेड़ी से लगे हुए ग्राम टगरा में मूंग की फसल में डाले गए कीटनाशक युक्त फसल खाने से एक गाय की मौत हो गई। वही पांच गाय बीमार हो गई। मौके पर बनखेड़ी के गौ सेवक जितेंद्र भार्गव और मेडिकल विभाग के पशु चिकित्सक डॉ पाटिल पहुचे और उपचार किया। अभी 5 गायो की स्थिति सामान्य है। गायो के उपचार में गौ सेवक जितेंद्र भार्गव, सत्यनारायण साहू, रोहित गुप्ता, हिमांशु बसेडिया, घासीराम कुशवाहा का सराहनीय भूमिका रही।
कीटनाशकयुक्त मूंग खाने से एक गाय की मौत, पांच बीमार

For Feedback - info[@]narmadanchal.com







