इटारसी। मंगलवार की रात करीब साढ़े तीन बजे केसला नदी पर हुई एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो लोगों के घायल होने की खबर है। कार में सवार सभी लोग सारणी जिला बैतूल के निवासी बताये जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर केसला के पास स्थित सूखी नदी में एक सफेद रंग की अल्टो कार क्रमांक एमपी 48 सी, 3495 अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में राजेन्द्र कड़वे पिता शंकरलाल 34 वर्ष निवासी सारणी, जिला बैतूल की मौत हो गई। पुलिस ने सागर पिता राजू दुखी 20 वर्ष निवासी तिलक वार्ड मुलताई की शिकायत पर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।