इटारसी। नयायार्ड की महानगरी कालोनी में एक कैंसर पीडि़त व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस ने आज मर्ग कायम कर जांच में लिया है। मोहल्ले के लोगों के अनुसार मृतक दो दिन पहले ही
देखा गया था, इसके बाद उसे किसी ने नहीं देखा, इसलिए घटना कब हुई, किसी को नहीं पता।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महानगरी कालोनी नयायार्ड निवासी दुर्गाप्रसाद पिता भोजराज उईके 50 वर्ष का शव घर मंफ फांसी के फंदे पर झूलता मिला। बताते हैं कि दुर्गा प्रसाद शराब का आदी था, मना करने के बावजूद
जब उसकी यह लत नहीं छूटी तो परिवार वाले उसे छोड़कर चले गए। वह अकेला ही रहता था और मजदूरी करता था। उसका एक भाई रेलवे में है, उसे सूचना देकर बुलाया गया।