इटारसी। सही समय पर सही कैरियर चुनाव हेतु नि:शुल्क सेमिनार का आयोजन पूज्य पंचायत सिंधी समाज द्वारा आगामी 26 मई रविवार को आयोजित किया गया है। इस संबंध में प्रवक्ता मनोहर राचंदानी ने बताया कि भोपाल के विशेषज्ञों द्वारा कैरियर मार्गदर्शन विद्यार्थियों को दिया जाएगा। इस दौरान बारहवीं के विद्यार्थियों को यह मौका नहीं खोना चाहिए। सेमिनार में विशेषज्ञ इस बात की जानकारी देंगे की बारहवीं के बाद छात्र-छात्राएं क्या करें। आयोजन सुबह दस बजे से सिंधी कालोनी स्थित संत कंवरराम सिंधु भवन में होगा। सेमिनार में सीमित स्थान होने के कारण शीघ्र ही मोबाइल नंबर 9893439234 पर नि:शुल्क पंजीयन कराकर विद्यार्थी अपना स्थान सुरक्षित करा सकते हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कैरियर चयन के लिए नि:शुल्क सेमिनार 26 को
For Feedback - info[@]narmadanchal.com