इटारसी। राजस्थान में हो रहे जाट आंदोलन की वजह से रेलवे ने कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया है। शनिवार को नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल की ओर जा रही है 12952 राजधानी एक्सप्रेस को भी डायवर्ट किया गया। यह टे्रन अपने निर्धारित रूट से कोटा, बैरागढ़, भोपाल होते हुए सुबह 11. 30 बजे इटारसी पहुंची। इटारसी स्टेशन पर गाड़ी पहुंचने पर यात्रियों ने इस बात पर हंगामा किया कि उनकी ट्रेन को डायवर्ट किया गया जिससे गाड़ी लेट हो गई। यात्रियों का हंगामा देख स्टेशन अधीक्षक एसके जैन सहित अन्य अधिकारी स्टेशन पहुंचे और यात्रियों को समझाइश दी कि उन्हीं की सुरक्षा के लिए रेलवे ने टे्रन को डायवर्ट किया है। यात्रियों के विवाद की वजह से ट्रेन करीब 45 मिनट बाद भुसावल के लिए रवाना हो पाई।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कोटा से डायवर्ट की ट्रेन,यात्रियों ने किया हंगामा
For Feedback - info[@]narmadanchal.com