इटारसी। यदि सीएंडडब्ल्यू, मैकेनिकल की टीम सतर्कता से जांच नहीं करती तो यहां से निकलने वाली कोयंबटूर-जयपुर एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो सकती थी। इसका एंकर लिंक टूट गया था। लेकिन इसे देख लेने के बाद क्लिप बदलकर ट्रेन को यहां से रवाना किया। मैकेनिकल विभाग के सूत्रों के अनुसार यदि इसे यहां नहीं बदला जाता तो बोगी अनबैलेंस होकर डीरेल हो सकती थी। इसमें सुधार की कवायद में ट्रेन यहां से करीब सवा घंटे देरी से रवाना हो सकी।
रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाम को करीब 4 बजे आने वाली 12962 कोयंबटूर-जयपुर एक्सप्रेस जब प्लेटफार्म पर आ रही थी तो ट्रेन पर जांच के दौरान सीएंडडब्ल्यू कर्मचारी महेश ठाकुर और कमलेश ने देखा कि एस-8 कोच का एंकर लिंक टूटा है। उन्होंने तत्काल विभागीय अधिकारी को इसकी सूचना दी। इंजीनियर एसएस तिवारी ने तत्काल टीम को भेजकर सुधार कार्य शुरु कराया। टीम को इसमें सुधार करने में करीब सवा घंटे का वक्त लग गया। इस दौरान इस ट्रेन के पीछे आ रही जीटी एक्सप्रेस को आज प्लेटफार्म क्रमांक एक के स्थान पर प्लेटफार्म दो पर लिया गया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कोयंबटूर-जयपुर हो सकती थी दुर्घटनाग्रस्त
For Feedback - info[@]narmadanchal.com