बनखेड़ी। कोरोना वायरस को लेकर अधिवक्ता संघ भी सतर्कता बरत रहा है। बनखेड़ी तहसील कार्यालय में तहसीलदार श्री वर्मा को बनखेड़ी के अधिवक्ताओ ने ज्ञापन दिया। जिसमे उल्लेखित है कि वे सावधानी बतौर 31 मार्च तक कोई केस नहीं लेंगे। हालांकि केस की सुनवाई
होगी लेकिन वकील अपने पक्षकारो के बयान, प्रतिपेषण, बहस नहीं करवाएंगे। ज्ञापन देने में बनखेड़ी तहसील के वरिष्ठ वकील जीवन उरहा , जीसी पांडे, हरपाल चौधरी, देवेंद्र भार्गव, सुरेश भार्गव, गफूर शाह, अरविन्द नापित, जितेन्द्र शर्मा, पंकज प्रजापति, जीतेन्द्र गढ़वाल, मोहन कुशवाहा, प्रमोद पटेल सहित अन्य वकील मौजूद थे।
कोराना : वकील भी नहीं लेंगे 31 मार्च तक कोई केस

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
